The Penguin review: कॉलिन फैरल की खौफनाक वापसी से गॉथम का खेल बदल गया!

द पेंगुइन में गॉथम बिना बैटमैन के भी उतना ही खतरनाक है।

कॉलिन फैरल की दमदार परफॉर्मेंस ने इस शो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

द पेंगुइन सीरीज़ में ऑसवाल्ड कॉबलबॉट, उर्फ पेंगुइन, एक साधारण गुंडे से लेकर गॉथम का सबसे बड़ा क्राइम किंगपिन बनने की कहानी को बखूबी दर्शाती है।

पेंगुइन को गॉथम के क्राइम सिंडिकेट्स पर कब्जा जमाने के लिए सोफिया और मारोनी जैसे दुश्मनों से मुकाबला करना पड़ता है ।

पहले ही एपिसोड से ही शो में धमाकेदार एक्शन, हिंसा और ड्रामा का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलता है

द पेंगुइन का पहला एपिसोड जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज़ में हर हफ्ते एक नया एपिसोड आएगा